बलौदाबाजार, 11 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र सहायक उपकरण वितरित किया।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम कोलिहा निवासी निखिल वर्मा, पलारी के ग्राम रोहांसी निवासी झाडूराम यादव एवं हीना यादव को व्हीलयेयर प्रदान किया गया।
इसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम खम्हारडीह निवासी दुर्गा वैष्णव, डोंगरा के शुभम मानिकपुरी, मुण्डा के कृष्णा वर्मा एवं भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम करहीबाजार के भानु प्रसाद यादव को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग सिनीवाली गोयल एवं विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।