मुंगेली, 11 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राणा ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन अंतर्गत रूके हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में विलंब हो रहा है, उन्हें तुरंत गति प्रदान कर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। साथ ही जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका हर घर जल प्रमाणीकरण कराते हुए संबंधित पंचायतों को हस्तांतरित किया जाए।
कार्यपालन अभियंता श्री राणा ने ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। बैठक में मुंगेली एस डी ओ श्री आशीष मिश्रा, पथरिया एस.डी.ओ. श्री सुधाकर सोनकुशरे, श्री सुनील कसार लेखाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी एवं सभी ठेकेदार उपस्थित रहे।