छत्तीसगढ़

हाई स्कूल पंचपारा में हुआ सरस्वती सायकल का वितरण, 23 छात्रायें हुयी लाभान्वित

रायगढ़, अप्रैल 2022/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचपारा विकासखण्ड पुसौर में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 23 बालिकाओं को सायकल वितरण किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुशील भोय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपी चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य अशोक गुप्ता, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री जीवन पाव, सरपंच ग्राम पंचायत कोसमन्दा श्री विकास पटेल एवं प्राचार्य श्री आनंद राम पटेल एवं स्कूल के समस्त व्याख्याता, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही। जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सबको नि:शुल्क में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सायकिल का वितरण किया जा रहा है, ताकि आप सभी को अपने घर से स्कूल आने जाने में असुविधा न हो और आप अपना पढ़ाई निरन्तर जारी रख सकें। यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका आप सभी को लाभ मिल रहा है। सायकिल पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी, सायकिल पाने वाले सभी छात्राओं ने छत्तीसगढ़ शासन को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए स्कूल में नियमित रूप से आने का वचन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *