छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री वसंत ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

मुंगेली मार्च 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कल 02 मार्च को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कामकाज की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि विकासखण्ड पथरिया में कार्यरत लैब टैक्नीशियन श्री देव मेहरा विगत 01 माह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है और उनके द्वारा मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम का मासिक रिपोर्ट विगत 03 माह से जिला कार्यालय को प्रेषित नहीं किया गया है। कलेक्टर श्री वसंत ने इसे गंभीरता से लिया और लैब टैक्नीशियन श्री देव मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगेली में लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संस्था प्रभारी और स्टाॅफ नर्स तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य मुंगेली के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन आहरण रोकने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में हुए एएनसी पंजीयन व शिशु पंजीयन की समीक्षा की और पंजीयन का कार्य मार्च 2022 तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने समस्त गर्भवती माताओं एवं शिशुओं का पंजीयन आरसीएच पोर्टल में आॅनलाईन प्रविष्टी किए जाने एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क भोजन की व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने मुंगेली जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र(एनआरसी) में बच्चों की भर्ती नहीं होने पर अपना असंतोष व्यक्त किया और बच्चों का चिंहांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र(एनआरसी) में भर्ती करने के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मितानिनों को निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दलों को सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर समस्त शासकीय शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर बच्चों के स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवा वितरण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 के माह मार्च तक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों को पूर्ण करने तथा स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार लाते हुए शत प्रतिशत आॅनलाईन प्रविष्टी करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. त्रिलोकीनाथ महिंग्लेश्वर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आनंद सिंह मांझी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, जिला चिकित्सालय के समस्त जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *