धमतरी फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, कि आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों में तत्परता बरतते हुए समय सीमा में कार्रवाई करें, ताकि आवेदकों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। इसी तरह इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन जो अप्रारंभ हैं, उन्हें संबंधित एसडीएम जल्द शुरू करवाने के लिए उचित कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री एल्मा ने आज सुबह 11 बजे से समय सीमा की बैठक लेते हुए उक्त निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चार लाख 31 हजार 397 मीट्रिक टन धान का मिलर्स द्वारा उठाव की समीक्षा भी की। ज़िला विपणन अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि कुल पंजीकृत 198 मिलर्स से सात लाख 30 हजार 347 मीट्रिक टन धान का अनुबंध किया गया है। मिलर्स को धमतरी ज़िले के तीन लाख 90 हजार 308 मीट्रिक टन धान का डिलीवरी ऑर्डर जारी किया गया है और मिलर्स ने अब तक उपार्जन केंद्रों से तीन लाख 78 हजार 700 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया है। इसके साथ ही मिलर्स ने भारतीय खाद्य निगम में एक लाख 32 हजार 465 मीट्रिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 70 हजार सात मीट्रिक टन चावल जमा किया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि राज्य शासन द्वारा तय समय सीमा में सभी उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने सभी क्लस्टर नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने क्लस्टर के गौठानों का निरीक्षण कर शासन की महती गोधन न्याय योजना का सुचारू संचालन की मॉनिटरिंग करें। दरअसल गौठानों में योजना के सुचारू संचालन की विकासखंडवार समीक्षा के लिए अब अनुविभागीय अधिकारी कृषि को कुरूद, मगरलोड और सहायक संचालक कृषि को धमतरी, नगरी ब्लॉक का जिम्मा दिया गया है। कलेक्टर ने अब उक्त अधिकारियों को अपने विकासखंड के गौठानों का साप्ताहिक समीक्षा कर प्रतिवेदन उप संचालक कृषि के ज़रिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने रूर्बन क्लस्टर में किए जा रहे और पूर्ण कार्यों की संबंधित विभागों को दो दिनों में जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरण इत्यादि की समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता से गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कुरूद, मगरलोड और नगरी के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े रहे।