छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केंद्रों में बढ़ी उपस्थिति, महिलाओं के साथ बच्चें भी कर रहे गरम भोजन

बलौदाबाजार, फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आज प्रगति कक्ष में समय-सीमा बैठक के अंतर्गत आज विभिन्न विभागों के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत 15 से 49 आयु वर्ग के एनीमिक महिलाओं को दिए जा रहे गरम भोजन का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश मैदानी अधिकारियों को दिए है। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों हेतु यथाशीघ्र ही जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने जन चौपाल से प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर ही निराकरण करने कहा गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम सिद्धीकी, डीएफओ के.आर. बढ़ई सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के मिलने लगे सकारात्मक परिणाम
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत 15 से 49 आयु वर्ग के एनीमिक महिलाओं को 1 फरवरी से आंगनबाड़ी केन्द्रों में सप्ताह में तीन दिन गरम पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। जिससे अभी तक 8270 एनीमिक महिलाओं लाभान्वित हुए है। महिलाओं के साथ बच्चे भी आंगनबाड़ी पहुंच रहे है। जिससे बच्चे के प्रति स्नेह तथा बच्चों में भी आंगनबाड़ी में आकर पढ़ने एवं खेलने की ललक पैदा हो रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गरम भोजन दिया जाता है। 1 फरवरी को 7438 हितग्राहियों को, 2 फरवरी को 7623, 4 फरवरी को 7951 एवं 7 फरवरी को 8270 एनीमिक महिलाओं को गरम भोजन खिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *