धमतरी 18 जनवरी 2022/ समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज सुबह 11.00 बजे जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार की संख्या को देखते हुए संबंधित विभागों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के घरों के आसपास बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सतत् निगरानी रखने व गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य, राजस्व और नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए। साथ ही जिन लोगों को दूसरे डोज का टीकाकरण नहीं हुआ, उन्हें सूचीबद्ध कर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने तथा पात्र लोगों को प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयेाजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में कहा कि कोवैक्सिन के प्रथम डोज के वैक्सिनेशन के मामले में निजी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण लक्ष्य से कम है। इसके लिए निजी स्कूल संचालकों की बैठक लेकर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने तथा स्कूलों के बंद होने के बाद भी बच्चों को बुलवाकर टीका लगवाने की बात उन्होंने कही। माइक्रो कंटेनमेंट जोन के मामले में सी.ई.ओ. श्रीमती महोबिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जोनों की सतत् मॉनीटरिंग करवाने तथा घरों को चिन्हांकित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए शीघ्रता से समुचित निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त 11 आवेदन, मुख्यमंत्री जनचौपाल के 90, प्रभारी मंत्री से प्राप्त 39 आवेदन तथा कलेक्टर जनचौपाल के कुल 432 प्रकरण लंबित हैं। इनका निराकरण प्राथमिकता से करने की बात उन्होंने कही। बैठक मंे अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। क्रमांक-68/1364/सिन्हा
समाचार
जलजीवन मिशन की बैठक में हुआ विभिन्न कार्यों का अनुमोदन
धमतरी 18 जनवरी 2022/ जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 28वीं बैठक आज सुबह दस बजे जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में सिंगल विलेज योजना के तहत तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 11 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसी तरह प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त तीन योजनाओं में प्राप्त न्यूनतम दर की समिति से स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायतों द्वारा रनिंग वॉटर के पूर्ण कार्यों के लिए मिशन से राशि की मांग का भी प्रस्ताव बैठक में रखा गया। इसमंे जिले की 130 शालाआंे, 96 आंगनबाड़ी केन्द्रों, 19 पंचायत भवनों, 02 सामुदायिक भवनों तथा आठ स्वास्थ्य केन्द्रों यानी कुल 255 जगहों में 221.90 लाख रूपए के रनिंग वॉटर कार्य की राशि की मांग इस दौरान की गई। इस अवसर पर रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज तथा सोलर आधार जलप्रदाय योजनाओं की बैठक विकासखण्डवार की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।