उत्तर बस्तर कांकेर 12 जनवरी 2022 :- कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज चेम्बर्स ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के दुकानों में बिना मास्क के ग्राहकों को न आने दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा पर्याप्त मात्रा में मास्क विक्रय के लिए दुकानों मे रखने, दुकानों में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए दुकानदारों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश देने के लिए पदाधिकारियों से कहा।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि दैनिक उपयोग में आने वाले आवश्यक सामग्रियों को निर्धारित दर पर ही बेचने के लिए दुकानदारों को सलाह दें, यदि अधिक दर पर सामग्री बेचते पाये जाने पर उन्हें कड़ी कार्यवाही करने के लिए नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किये। इस अवसर पर चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती सरोज ठाकुर, खफ्फार मेमन, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना ध्रुव, नगर पालिका के सीएमओ दिनेश यादव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
