सुकमा, जनवरी 2022/ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत रिक्त फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर ग्रेड-01 के पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसम्बर 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। 1 जनवरी 2022 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की बेवसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर लैब असिस्टेंट, डार्क रूम असिस्टेंट एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी पदों के प्राप्त आवेदन का मेरिट सूची और तृतीय श्रेणी में घोषित परीक्षा परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं।