छत्तीसगढ़

डीएमएफ  से पूरे रायगढ़ जिले में जन-सुविधाओं को मिल रहा विस्तार



रायगढ़, 22 जुलाई 2025/sns/- रायगढ़ जिले में डीएमएफ की राशि से विकास कार्यों को लगातार रफ्तार दी जा रही है। जिले के दूरस्थ अंचलों में बुनियादी जन सुविधाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें जैसे मूलभूत कार्यों और अधोसंरचना को उन्नत बनाने का काम हो रहा है। जिसके तहत जिले में 28.95 करोड़ लागत के विभिन्न कार्य होने जा रहे हैं।
 इन जनोपयोगी कार्यों से क्षेत्र में स्वास्थ्यगत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी, उपचार के लिए अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी निर्मित होगी, आवागमन सुगम होगा। भवन विहीन स्कूलों के भवनों के निर्माण से छात्रों की पढ़ाई निर्बाध होगी और पठन-पाठन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा।
15 करोड़ से ग्रामीण अंचलों में बनेंगी सड़कें, सुगम होगा आवागमन
ग्रामीण अंचलों और दूरदराज में 15 करोड़ की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। ये सड़कें आवागमन को सुगम बनाएंगी। पीएमजीएसवाय के तहत 7 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। जिनमें लैलूंगा के गहना झरिया से लभनीपारा के बीच 3.60 किमी सड़क 2.22 करोड़, तमनार में अमलीढोढा पीएमजीएसवाय रोड से समकेरा गौरबहरी के बीच 3.60 किमी सड़क 1.80 करोड़, पतरापाली से बरकसपाली तक 1.60 किमी सड़क 1.44 करोड़, घरघोड़ा में तुमीडीह से छर्राटांगर तक 4.30 किमी सड़क 3.08 करोड़, धरमजयगढ़ में ससकोबा मेन रोड से पाराघाटी तक 4 किमी सड़क 2.69 करोड़, सेमीपाली से कोंध्रा के बीच 4 किमी सड़क 2.31 करोड़ और खरसिया में खडग़ांव से गोड़पार बस्ती तक 2 कि.मी.सड़क 1.49 करोड़ की लागत से बनने जा रही है।
करोड़ों की लागत से बनाए जाएंगे नए स्कूल भवन, अतिरिक्त कक्षों का होगा निर्माण
डीएमएफ  से शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर और अधोसंरचना को सुविधाजनक बनाने के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। करीब 6 करोड़ की लागत से 8 भवन विहीन स्कूलों के लिए नए भवन बनाए जाएंगे। जिनमें तमनार के हाई स्कूल जिवरी, हाई स्कूल सामारुमा, शा.उ.मा.महलोई  और हाई स्कूल दक्षिण  रेगांव, खरसिया के हाई स्कूल तेली पाली, हाईस्कूल पुसल्दा और रायगढ़ के हाईस्कूल समपई और हाई स्कूल रेगड़ा शामिल है। प्रत्येक स्कूल भवन 75.23 लाख रुपए की लागत से कुल 6.01 करोड़ में तैयार किया जाएगा। इसके अलावा कई विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण भी किया जाएगा। इनमें तमनार के हाई स्कूल बडग़ांव और कचकोबा में कुल 70.36 लाख की लागत से 05-05 कक्ष बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुसौर में 06 कक्ष निर्माण हेतु 48.40 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगीतराई में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 70 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं।
6 करोड़ से जिले के 137 स्वास्थ्य केंद्रों का होने जा रहा कायाकल्प
स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने बड़े पैमाने पर जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प होने जा रहा है। रायगढ़ जिले के 137 स्वास्थ्य केंद्रों में 6 करोड़ की लागत से भवनों की मरम्मत और अन्य सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा। इसमें 46.25 लाख की लागत से तमनार के 9 केंद्र, 99.65 लाख की लागत से लैलूंगा के 26 केंद्र, 46.33 लाख की लागत से घरघोड़ा के 18 केंद्र, 1 करोड़ 08 लाख की लागत से धरमजयगढ़ के 20 केंद्र, 1 करोड़ 24 लाख की लागत से रायगढ़ के 24 केंद्र, 83.67 लाख की लागत से पुसौर के 18 केंद्र, 85.47 लाख की लागत से खरसिया के 20 केंद्र और 5.50 लाख की लागत से रायगढ़ (शहरी) के 02 केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *