बीजापुर, 22 जुलाई 2025/sns – दक्षिण बस्तर के सुदूर अंचल बीजापुर में बालिकाओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं छात्रावास का शुभारंभ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा किया गया। यह महाविद्यालय पूर्व में शासकीय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में संचालित था, जिसे अब स्वतंत्र भवन एवं छात्रावास के साथ प्रारंभ किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह साहू ने कॉलेज की प्रगति व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, मंडल संयोजक श्री विष्णु दुर्गम, छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती माधुरी साहू, सहायक प्राध्यापक श्री ललित ठाकुर, श्री कृष्ण अंगनपल्ली, लाइब्रेरियन सुश्री प्रभा मांझी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
शासकीय शहीद वेंकटराव महाविद्यालय एवं वीर नागुल दोरला महाविद्यालय से भी प्राध्यापक व कर्मचारी समारोह में शामिल हुए। यह महाविद्यालय जिले की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित आवासीय सुविधा प्रदान करने वाला एकमात्र संस्थान है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्र की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।