बीजापुर, 22 जुलाई 2025/sns/ – पं० जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2025 को जिला स्तर पर किया गया था। परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पश्चात प्राप्तांक के आधार पर परीक्षा परिणाम सूची तैयार कर प्रकाशित किया गया है। यदि किसी विद्यार्थियों/पालकों को परीक्षा परिणाम सूची के संबंध में दावा आपत्ति हो तो प्रमाण सहित व्यक्तिशः या डाक द्वारा दावा आपत्ति 25 जुलाई 2025 को सायं 5ः30 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त दावा/आपत्ति पर कोई विचार नही किया जावेगा।