जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई 2025/sns/- भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा छ.ग. राज्य में एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत कृषक पंजीयन का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 में धान खरीदी कृषक पंजीयन के आधार पर किया जाना है। इसके लिए समितिवार दल गठित की गई है। उक्त गठित दल के माध्यम से कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री के लिए सेेवा सहकारी समितियों में 23 से 31 जुलाई 2025 तक कैम्प आयोजित कर पंजीयन किया जाएगा।