छत्तीसगढ़

व्यापारी मीडिया एवं राजनीतिक दलो की बैठक कोेरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने कलेक्टर ने की अपील

बीजापुर जनवरी 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के व्यापारी, मीडिया एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक ली। वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीजापुर जिला अन्तराज्यीय सीमा पर स्थित होने के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। जिसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन समन्वय स्थापित कर सभी अर्न्तराज्यीय चेकपोस्ट में निगरानी रख रहे है। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कोरोना के संक्रमण को रोकने सभी व्यापारी, राजनीतिक दलों एवं आम नागरिकों को कोविड गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है। बीजापुर जिले में कोविड के प्रकरण मिल रहे है। जिसे नियमानुसार कंटेटमेंट जोन बनाया जा रहा है।
                    सभी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक, राजनैतिक सभा जुलूस बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रतिबंधित रहेगा। सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंधित धारा 144/महामारी अधिनियम अर्न्तगत आदेश आवश्यकतानुसार ओदश जारी किया जाएगा। जिम, सिनेमा, स्विमिंपूल, थियेटर आडिटोरियम, मैरिज पैलेस में एक तिहाई क्षमता तक सीमित रख संचालित कर सकेंगे। सभी सार्वजनिक स्थानों भीड़, बाजारों, दुकानों इत्यादि मास्क का उपयोग सख्ती से कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मास्क नहीं पहनने वालों पर पुलिस एवं नगरीय निकाय के टीम संयुक्त रूप से चालानी कार्यवाही करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी, व्यापारीगण, मीडिया के प्रतिनिधि एवं राजनैतिकदलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *