छत्तीसगढ़

लुई ब्रेल की 213वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर जनवरी 2022। शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर मे ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुई ब्रेल की 213वीं जयंती 04 जनवरी 2022 को संयुक्त संचालक समाज कल्याण श्री एचखलखो की उपस्थिति में हर्षो उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ लुई ब्रेल एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा लुई ब्रेल के जीवन पर आधारित गीत, कविता एवं जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। श्रवण बाधित छात्रा प्राची सोनवानी के द्वारा एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विभागीय कलापथक दल के द्वारा कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई। ब्रेल लेखन एवं वाचन, एकल गायन, रंगोली, ड्राइंग एवं पेटिंग, वाद विवाद के दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित विजयी प्रतिभागियो को संयुक्त संचालक द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर तखतपुर, बिलासपुर एवं मस्तूरी के दिव्यांग हितग्राहियों को 03 ट्राईसाईकल 04 मोटराईज ट्राईसाईकल, 05 श्रवण यंत्र, 01 वाकर एवं 01 व्हील चेयर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री आर के पाठक उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस, श्रीमती बबीता कमलेश प्राचार्य, श्रीमती सरस्वती रामेश्री परिवीक्षा अधिकारी, श्रीमती ज्योति तिवारी प्राचार्य, श्री सुनील मिश्रा, श्री जी आर चन्द्रा, श्री देवेन्द्र चन्द्रा, उत्तमराव, श्रीमती मंजूरंगारी, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती स्नेहलता वैष्णव एवं समस्त विभागीय अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे एवं श्री संजय खुराना के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *