मुंगेली/ दिसम्बर 2021// कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में बेमौसम बारिश को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में भण्डारित धान की सुरक्षा के समुचित उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसके तहत उन्होने धान की स्टेकिंग को सुरक्षित ढ़ग से ढकने, खरीदे गये धान का यथा शीघ्र उठाव, केप कव्हर, डेनेज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
