रायगढ़, नवंबर 2021/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम रायगढ़ एवं नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के चुनाव के दिशा-निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। आगामी नगरीय निकाय चुनावों के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देश को संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने आज बिंदुवार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि 27 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 3 दिसम्बर को अपरान्ह को संपन्न होगी। इसके पश्चात 4 दिसंबर नामांकन पर समीक्षा की जाएगी तथा 6 दिसंबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया है। मतदान 20 दिसंबर को होगा तथा मतगणना 23 दिसम्बर को की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड आरक्षण व निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी को ऑनलाइन नॉमिनेशन करने के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए जायेंगे। सभी प्रत्याशियों को चुनावी खर्चा को दर्ज करने के लिए जीरो बैलेस अकांउट ओपन करना होगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि तैयार लिस्ट के आधार पर सभी खर्चा के लिए निर्धारित दर जारी किया गया है। जिसके आधार पर प्रत्याशी को फार्मेट में जानकारी भरनी होगी, जिससे प्रत्याशी के खर्चो का अवलोकन किया जा सके। संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि लाउड स्पीकर, सभा आदि के लिए संबंधित एसडीएम से परमिशन लिया जाए इसके साथ ही उन्होंने सभा एवं अन्य स्थानों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन आज महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की होगी विस्तृत समीक्षा
कोरबा, 30 जुलाई 2025/sns/- जिला पंचायत कोरबा की सामान्य सभा की बैठक बुधवार 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की जाएगी, जिसमें जिले के […]
किसान के भेस में कलेक्टर पहुंचे पेटला धान उपार्जन केंद्र, समिति प्रबंधकों को चेतावनी, काम में की लापरवाही तो होगी कड़ी कार्रवाई, कभी भी हो सकती है कलेक्टर की धमक
सहकारी बैंक में भी किसान के साथ लाइन में लगकर निकाले पैसे, देखी बैंकिंग व्यवस्था अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2024/sns/ समिति प्रबंधकों के लिए कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की चेतावनी है कि यदि धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसी कड़ी में गुरुवार को एक अनोखा निरीक्षण देखने […]
*भू-अर्जन मुआवजा राशि वितरण शिविर में 46 भू-स्वामियों को लगभग 1.31 करोड़ रूपए वितरित*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/ जिले में विभिन्न सिंचाई योजनाओं के लिए की गई भू-अर्जन के एवज में 46 भू-स्वामियों को 1 करोड़ 30 लाख 94 हजार 418 रूपए की राशि वितरित की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी पेंड्रारोड श्री पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि इस महीने ग्राम पंचायत भवन जोगीसार में […]