बीजापुर , नवम्बर 2021- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के तहत फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के अंतर्गत 1 नवम्बर 2021 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन के साथ ही आगामी 30 नवम्बर तक मतदाताओं से दावा- आपत्ति आमंत्रित किया गया है। इस दौरान 30 नवम्बर 2021 तक सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेबल आफिसर एवं अविहित अधिकरियों द्वारा मतदाताओं से दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। इस अवधि में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर संबन्धित दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ मतदान केन्द्र पर जमा कर सकते हैं। इसी तरह मतदाता सूची से नाम विलोपन के लिए फार्म-7 भर सकते हैं। मतदाता सूची में किसी भी तरह की त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधार करने के लिए फार्म-8 भरा जा सकता है। वहीं एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में अपना नाम स्थानान्तरित करने के लिए फार्म-8 क भर कर जमा किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र बीजापुर में निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत अब तक 281 फार्म-6, 171 फार्म-7, 34 फार्म-8 तथा एक फार्म-8 क प्राप्त हुआ है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए रोल आब्जर्वर कमिश्नर बस्तर संभाग को नियुक्त किया गया है। रोल आब्जर्वर एवं कमिश्नर बस्तर संभाग के दिशा-निर्देश पर बीते दिन डिप्टी कमिश्नर बस्तर श्रीमती माधुरी सोम द्वारा विधानसभा क्षेत्र बीजापुर के अंतर्गत तहसील भैरमगढ़ के 10 मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया और इन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं से प्राप्त दावा-आपत्ति सम्बन्धी आवेदन पत्रों का जांच किया गया। इस दौरान उक्त मतदान केन्द्रों पर सभी बूथ लेबल आफिसर एवं अविहित अधिकारी संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित पाये गये। इन मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भैरमगढ़ श्री जुगल किशोर पटेल और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संबंधित खबरें
लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन 01 जनवरी से आमंत्रित
बिलासपुर, दिसम्बर 2022/शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों को मार्च 2023 से जून 2023 तक चार माह का नियमित लेखा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने बिलासपुर एवं अंबिकापुर संभाग के सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय […]
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: लगभग 6 लाख बच्चों को खिलायी जाएगी कृमिनाशक गोली
रायगढ़, 27 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 5 से 10 मई 2022 तक किया जाएगा। जिसमें जिले के 5 लाख 98 हजार 40 बच्चों को कृमिनाशक की दवा खिलाई जाएगी।जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि […]
अमरजीत भगत का भ्रमण कार्यक्रम
अम्बिकापुर, अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत 7 अगस्त 2022 को अम्बिकापुर में रहेंगे। श्री भगत 7 अगस्त 2022 को अपराह्न 2ः05 बजे कार द्वारा रतनपुर विश्रामगृह से प्रस्थान करेंगे। वे अपराह्न 7 बजे अपने निवास स्थान बौरीपारा अम्बिकापुर पहुंचेंगे