छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: लगभग 6 लाख बच्चों को खिलायी जाएगी कृमिनाशक गोली

रायगढ़, 27 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 5 से 10 मई 2022 तक किया जाएगा। जिसमें जिले के 5 लाख 98 हजार 40 बच्चों को कृमिनाशक की दवा खिलाई जाएगी।
जिला नोडल अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृमि संक्रमण विभिन्न कारणों से होता है शौचालय का उपयोग नहीं करना, नंगे पाँव चलना, शौच के बाद तथा खाने के पूर्व अच्छी तरह से हाथ न धोना, फल-सब्जी को बिना धोये खाना, खाना को बिना ढँके रखना, नाखून बड़ा होना आदि के माध्यमों से कृमि के अण्डे हमारे हाथों पहुँचकर अपनी संख्या बढ़ाते हैं, जिसके कारण हम जो भी भोजन करते हैं उसकी पौष्टिकता को कृमि शोषित कर लेता है। जिससे बच्चों में कुपोषण, बार-बार बीमार पडऩा, खून की कमी, थकान महसूस करना, बौद्धिक क्षमता में कमी, मानसिक एवं शारीरिक विकास कम होना, एनिमिया आदि के कारण स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। जिले के 1-19 वर्ष के लक्षित बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु जिले के समस्त बच्चों को समुदाय स्तर पर एवं गृह भेंटकर मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बच्चों को कृमिनाशक गोली (एलवेण्डा जॉल) खिलाई जाएगी। डॉ.कुलवेदी, ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली और 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 1 गोली चुरा कर (पिस कर)पानी के साथ सेवन करायी जाएगी। 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर पानी के साथ सेवन करना है कृमिनाशक गोली के सेवन से स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर पर सुधार एनिमिया की रोकथाम से बौद्धिक विकास तथा शालाओं में बच्चों की उपस्थिति में सतत सुधार हो सकेगी।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु डॉ.भावना महलवार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त स्वयं सेवी संस्थानों को इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *