छत्तीसगढ़

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही

सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला प्रशासन सुकमा पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद परिसर सुकमा और कोंटा में आयोजित बीएलओ (मतदान क्षेत्र स्तर अधिकारी) प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए 11 कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए कुल 11 बीएलओ जिसमें सुकमा विकासखंड के पावारास बीएलओ श्री गणेश यादव, रामाराम बीएलओ श्री मंगतूराम मोर्य तथा कुम्हाररास बीएलओ श्री मनीष बांधे, कोंटा विकासखंड के श्री लालूराम निषाद, श्री रमेश सिंह कंवर, श्री समरथ सिंह बघेल, श्री नरेन्द्र कुमार यादव, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री टी. कोटेश्वर राव, श्री संजीत लकड़ा और अति. बीएलओ श्री विजय कुमार बैगा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को दो दिवस के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 11 बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है यदि संबंधित अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार सुकमा श्री अम्बर गुप्ता, तहसीलदार कोंटा श्री गिरीश निंबालकर, सहायक प्रोग्रामर श्री सौरभ उप्पल, मास्टर ट्रेनर और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *