छत्तीसगढ़

बस्तर में वेटलैंड संरक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित


जगदलपुर, 03 सितम्बर 2025/sns/- जिले के पर्यावरण संतुलन और जल संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य वेटलैंड प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला वेटलैंड संरक्षण समिति द्वारा वेटलैंड के संरक्षण के लिए स्थल सत्यापन तथा सीमांकन हेतु मानक प्रक्रियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण बुधवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित किया गया।
बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में डीएफओ श्री उत्तम कुमार गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल और डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना उपस्थित रहीं। प्रशिक्षण में राजस्व विभाग के सभी तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी, वन विभाग के सभी परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक एवं परिसर रक्षक, साथ ही पंचायत विभाग के सचिव शामिल हुए और वेटलैंड संरक्षण की प्रक्रियाओं पर जानकारी प्राप्त की।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (एसएसी) एटलस 2021 के अनुसार प्र्रदेश में 2.25 हेक्टेयर से बड़े 11 हजार 264 वेटलैण्ड्स हैं, जिनमें बस्तर जिले में कुल 126 वेटलैंड्स हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 2437 हेक्टेयर है। इन वेटलैंड्स का स्थल सत्यापन और सीमांकन स्थल स्तरीय इकाई द्वारा किया जाएगा। इसके लिए वेटलैंड सीमा का सतत जीपीएस ट्रैक तैयार किया जाएगा, मौका सत्यापन के आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी, जिसमें वेटलैंड के भीतर भूखंडों के खसरा क्रमांक दर्शाए जाएंगे। वेटलैंड का नक्शा तैयार कर सत्यापित किया जाएगा। तैयार रिपोर्ट को जिला स्तरीय वेटलैंड संरक्षण समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा 20 प्रतिशत वेटलैंड्स का मौका सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन के बाद नक्शा और केएमएल फाइल का अनुमोदन कर राज्य वेटलैंड प्राधिकरण को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *