बीजापुर, 16 जुलाई 2025/sns/ – किसान डीएपी के स्थान पर बेहतर विकल्प के रूप में इफको एनपीके 12ः32ः16, 20ः20ः0ः13 एवं सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग कर सकते हैं। इस वर्ष डीएपी की सीमित उपलब्धता को देखते हुए किसानों को विकल्प स्वरूप 20ः20ः0ः13 और सिंगल सुपर फास्फेट जैसे उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी जा रही है । कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीएस कुसरे ने बताया कि जिले के समस्त सहकारी समितियों में उर्वरक का भंडारण हो चुका है तथा वितरण भी जारी है विदित हो कि जिले में लक्ष्य 3550 मेट्रिक टन के विरुद्ध 2885.52 मेट्रिक टन भंडारण हो चुका है तथा वितरण 1562.82 मेट्रिक टन हो चुका है। धान की फसल में किसान DAP के स्थान पर 80 किलोग्राम 20ः20ः0ः13 एवं 18 किलोग्राम यूरिया तथा 13 किलोग्राम MOP का प्रयोग कर सकते हैं। इसी प्रकार DAP के स्थान पर 50 किलोग्राम NPK12ः32ः16 तथा 39 किलोग्राम यूरिया डाल सकते हैं ।
मक्का में भी किसान 80 किलोग्राम 20ः20ः0ः13, 35 किलोग्राम यूरिया तथा 20 किलोग्राम MOP का प्रयोग कर सकते हैं। डीएपी की तुलना में यदि किसान एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट, म्यूरेट ऑफ पोटाश, जिंक, जैसे पोषक तत्वों का संतुलित उपयोग कर सकते हैं।
पारदर्शी वितरण की व्यवस्था शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, उर्वरकों की बिक्री पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से की जा रही है, जिससे किसानों को निर्धारित दर पर पारदर्शी रूप से उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। कृषि विभाग बीजापुर सभी किसान भाइयों से अपील करता है कि वे इस वर्ष डीएपी के स्थान पर एनपीके, सिंगल सुपर फास्फेट, म्यूरेट ऑफ पोटाश, जिंक, बोरॉन जैसे उर्वरकों का संतुलित एवं वैज्ञानिक तरीके से उपयोग करें। साथ ही, फसलों की सुरक्षा हेतु अनुशंसित अनुपात में छिड़काव अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नजदीकी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से संपर्क कर सकते हैं।