छत्तीसगढ़

फिल्ड में सक्रिय रहकर किसानों क़ी समस्याओं का करें समाधान -कलेक्टर

बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/sns/- क़ृषि एवं संवर्गीय विभागों के अधिकारी -कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार क़ो जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित क़ी गई। कलेक्टर दीपक सोनी ने विभाग के मैदानी अमलों क़ो फिल्ड में सक्रिय रहने तथा किसानों क़ी समस्या का समाधान कर योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने विगत वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड के लिए निर्धारित लक्ष्य व स्वीकृति क़ी जानकारी ली और केसीसी तहत शून्य प्रतिशत व्याज दर पर ऋण का लाभ जिले के अधिक से अधिक किसानों क़ो दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क़ृषि विभाग के साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसानों क़ो केसीसी स्वीकृत कराएं। किसी प्रकार क़ी समस्या हो तो जिला अधिकारी क़ो अवगत कराएं। किसानों से आवेदन लेकर बैंक में जमा कर देने भऱ से काम समाप्त नहीं हो जाता बल्कि स्वीकृति तक फॉलो अप करें। उन्होंने जिला अधिकारियों क़ो मैदानी अमले पर कड़ी निगरानी रखने और समीक्षा बैठक में कार्यों का गहन समीक्षा करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कृषक उन्नति योजना अंतर्गत धान के बदले तिलहन, दलहन क़ी खेती पर आदान सहायता राशि क़ी जानकारी देकर किसानों क़ो प्रोत्साहित करने, ऑयल पाम क़ी खेती,प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना अंतर्गत फसल क़ा बीमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पराली जलाने से रोक पर रणनीति क़ी समीक्षा कराते हुए पराली क़ो पशु चारा के रूप में उपयोग करने तथा किसानों क़ो पराली न जलाने के लिए हतोत्साहित करने कहा।

कार्यशाला में धान के स्थान पर अन्य फसलों की खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने, जिले के कृषकों को प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम में आवेदन कराने,डी.ए.पी. के स्थान पर एन.पी. के अथवा एस.एस.पी. का उपयोग,संतुलित उर्वरक का उपयोग,नैनो यूरिया एवं नैनो डी.ए.पी. के उपयोग को बढ़ावा,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना एवं कृषक उन्नति योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप संचालक क़ृषि दीपक कुमार नायक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ नरेन्द्र सिंह, सहायक संचालक मछली पालन विनोद कुमार वर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी आभा पाठक सहित अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *