कवर्धा, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार बालाजी मेडिकल सेंटर द्वारा जिला चिकित्सालय कवर्धा में 19 जुलाई 2025 शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में बालाजी मेडिकल सेंटर रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा कैंसर एवं बोन मैरो संबंधी परीक्षण, मुख कैंसर परीक्षण (माउथ स्कैनिंग), हीमेटोलॉजी एवं रक्त संबंधी बीमारियों की जांच की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर विशेष रूप से कैंसर एवं रक्त संबंधी बीमारियों के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान एवं इलाज के लिए आयोजित किया जा रहा है। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
कैंसर के लक्षण
शरीर में गांठ, मुँह में अल्सर या घाव में गांठ, मल या मूत्रत्याग की आदतों में परिवर्तन, आवाज में कर्कशता या बदलाव, लगातार खांसी या सांस लेने में तकलीफ, खून की कमी, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया जैसी रक्त संबंधी बीमारियाँ, निगलने में कठिनाई या आवाज में बदलाव, चोट या जख्म का न भरना, रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्राव जैसी समस्याएँ हैं, तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में उक्त शिविर में पहुँचकर निःशुल्क जांच कराना अत्यंत आवश्यक है।
समाचार क्रमांक-718/गुलाब डड़सेना
विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन
कवर्धा, 16 जुलाई 2025। मेरा युवा भारत कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में एसबीआई आरसेटी कवर्धा मे विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरसेटी के संचालक श्री के. साहू, फैकल्टी रामचंद्र साहू, कार्यालय सहायक विक्टर कोरिया, हेमचंद धुर्वे, प्रशिक्षक श्रीमती रानू सिंह एवं सोमू सिंह राजपूत साथ में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रशिक्षार्थी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर के द्वारा सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवा सशक्त बनें जिससे युवा स्वरोजगार प्राप्त करें। प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर बने एंव स्वयं का रोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार दे और एक दूसरे को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। हर युवा को एक विशेष क्षेत्र में स्किल प्राप्त करना चाहिए और अपने हुनर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें और अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए देश के नवनिर्माण में अपना विशेष योगदान दे। आभार प्रदर्शन सूरज निर्मलकर के द्वारा किया गया।