छत्तीसगढ़

निशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित


बीजापुर, 16 जुलाई 2025/sns/ – जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बीजापुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले के युवाओं को बाईक रिपेयरिंग प्रशिक्षण में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण (जिसमें आवास एवं प्रातः नाश्ता एवं दोपहर रात्रि भोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है) प्रदाय करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण के साथ साथ व्यक्तिव निर्माण एवं उद्यम विकास की निःशुल्क सामान्य कक्षा भी प्रदाय की जाती है। जो कि सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक होती है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा जावेगा। उक्त कोर्स में आवेदन करने हेतु कम से कम 8वीं कक्षा उर्तीण एवं 18 से 45 वर्ष तक आयु होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदकों का कॉउसलिंग 21 जुलाई 2025 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, बीजापुर (एजुकेशन सिटी, ज्ञानगुडी) में आयोजन किया गया है। इच्छुक आवेदक 6264936726 एवं 9399629552 में संपर्क कर अथवा वाट्सएप्प मैसेज के माध्यम से पंजीएन करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *