कवर्धा, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए की मान से 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत कवर्धा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम खाम्ही निवासी प्रताप सिंह की नहर के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री गणेशराम धुर्वे को, पंडरिया अंतर्गत ग्राम पाण्डातराई निवासी अंकित चंद्रवशी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री महेश चंद्रवंशी, सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम अचानकपुर निवासी आशु धुर्वे की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके मां श्रीमती शिवबती को और भरत कुकार साहू की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता श्री थानूराम को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।