छत्तीसगढ़

दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया परीक्षण शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 जुलाई 2025/sns/- लोकसभा रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया के पहल पर जिले के सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, कनकबीरा और बिलाईगढ़ में शिविर के बाद नगर पंचायत सरसीवा में दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। जिले के समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से यह शिविर किया गया। शिविर में व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, वाकर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, छड़ी आदि हेतु दिव्यांगजनों और वृद्धजनों का चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर नारायण साहू नगर पंचायत सरसीवा उपाध्यक्ष, मयंक अग्रवाल पार्षद प्रतिनिधि, भुवनेश्वर बंजारे पार्षद, विनय तिवारी उप संचालक समाज कल्याण विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में आलिमको के पुनर्वास विशेषज्ञ   हंजला इरशाद, श्रवण विशेषज्ञ अरविंद पाल, कैलिपर विशेषज्ञ सौभाग्य महापात्र द्वारा जरूरत मंद व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। शिविर में 49 जरूरतमंद दिव्यांग और वृद्ध जनों को उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। चिन्हित दिव्यांग और वृद्धजनों को एक माह बाद उपकरण का वितरण किया जाएगा। शिविर में उपस्थित नगर वासियों को नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत नशा मुक्ति हेतु शपथ संकल्प दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *