दुर्ग, 07 जुलाई 2025/sns/- दुर्ग के उप पंजीयक कार्यालय में मॉडल ऑफिस का निर्माण कार्य शुरू होने के कारण इस कार्यालय को अस्थायी रूप से सी.एस.आई.डी.सी. परिसर के प्रथम तल (उद्योग भवन) जी.ई. रोड दुर्ग में स्थानांतरित किया गया है। जिला पंजीयक सुश्री प्रियंका श्रीरंगे ने बताया कि जिला पंजीयक कार्यालय एवं नकल सर्च पुराने भवन में ही संचालित होगा। मॉडल ऑफिस के निर्माण होने तक पंजीयन कार्यालय दुर्ग का संचालन नवीन भवन सी.एस.आई.डी.सी. परिसर के प्रथम तल (उद्योग भवन ) जी.ई. रोड दुर्ग में किया जाएगा।