उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन
आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के तहत विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कवर्धा, 17 सितम्बर 2025। आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा के अवसर पर विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना विषय पर आधारित भव्य छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज जिला अस्पताल परिसर में किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीवनी, व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री वीरेंद्र साहू, श्री मनीराम साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गणपत बघेल, श्री गोपाल साहू, श्री जसविंदर बग्गा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा और उपलब्धियों की सराहना की।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बचपन, छात्र जीवन, मातृ संस्कार, ईमानदारी और देशभक्ति जैसे मूल्यों से लेकर राष्ट्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाने वाले छायाचित्र शामिल किए गए थे। इसमें उनके नेतृत्व में देश में हुए परिवर्तन और प्रगति की गाथा को भी प्रभावशाली ढंग से उकेरा गया था। प्रदर्शनी में 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में सम्पन्न 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के भूमि पूजन एवं शिलान्यास की ऐतिहासिक झलक के साथ ही ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान, शिक्षा और डिजिटल क्रांति से नया अध्याय, डिजिटल पहचान और भुगतान व्यवस्था से जीवन को मिली सरलता, अंतरिक्ष शक्ति में भारत की उपलब्धियां, वर्षों का अंधेरा मिटाकर घर-घर में रोशनी पहुंचाने वाले अभियान, देश की सुरक्षा में जवानों का योगदान और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब जैसी उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। रक्षा बलों के कायाकल्प, सुधारों के दौर, कर्म के प्रति समर्पण और श्री मोदी के व्यक्तित्व से जुड़ी प्रेरणादायी झलकियां भी प्रदर्शनी का केंद्रबिंदु रहीं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने से पूर्व जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वस्थ नारी दृ सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश निरंतर प्रगति कर रहा है और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

