मुंगेली,2जुलाई 2025/sns/- मुंगेली विकासखंड के ग्राम कंतेली स्थित सहकारी बैंक शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सप्रे को सेवा से हटाते हुए उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के प्रधान कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा खाद-बीज वितरण की समीक्षा एवं ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए कंतेली गांव का दौरा किया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सप्रे के विरुद्ध गंभीर शिकायतें कीं।
ग्रामीणों का आरोप था कि श्री सप्रे किसानों के खातों से राशि निकालने के एवज में अवैध रूप से पैसे की मांग करते थे और बैंक आने वाले किसानों एवं आम नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते थे। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल जांच एवं उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के पालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सहकारी बैंक प्रशासन ने श्री सप्रे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।