बिलासपुर, 4 अगस्त 2025/sns/- बिलासपुर संभागायुक्त श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। यह बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, संभाग के सभी कलेक्टर्स एवं अधिकारीगण वर्चुअली उपस्थित रहेंगे। बैठक में जलाशयों में जल भराव, वर्ष 2024-25 में रबी सिंचाई की उपलब्धि तथा वर्ष 2025-26 हेतु खरीफ सिंचाई का लक्ष्य, खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता पर चर्चा होगी।



