छत्तीसगढ़

जिले के औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि आबंटन


राजनांदगांव जनवरी 2025/sns/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा जिले के औद्योगिक प्रयोजन हेतु छुरिया विकासखंड के ग्राम पागंरीखुर्द एवं विकासखंड राजनांदगांव के महरूमखुर्द के औद्योगिक क्षेत्र व फूडपार्क में प्रथम आओ प्रथम पाओ की पद्धति से ऑनलाईन वेबसाईट पर भूमि आबंटन 1 जनवरी 2025 से उपलब्ध कराए गए हैं। इच्छुक आवेदक नियमानुसार सीएसआईडीसी की वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://ष्ह्यद्बस्रष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *