राजनांदगांव, 08 मई 2025/sns/- पीएमश्री सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में कक्षा पहली के रिक्त 50 सीटों पर प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के पश्चात पात्र-अपात्र सूची जारी कर दी गई है। प्रकाशित सूची के संबंध में बच्चों के पालक 8 मई 2025 तक दावा आपत्ति कार्यालयीन अवधि में दर्ज करा सकते हैं। प्रकाशित पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन विद्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया के बाद 10 मई 2025 को सुबह 11 बजे से जिला स्तरीय गठित समिति के सदस्यों एवं पालकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी।