राजनांदगांव, 08 मई 2025/sns/- विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर 8 मई 2025 को वृहद रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर तथा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण, समेकित क्षेत्रीय केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ब्लड बैंक जिला अस्पताल, ब्लड बैंक शासकीय मेडिकल कॉलेज हास्पिटल पेण्ड्री, बिलासा ब्लड बैंक गुरूद्वारा के सामने, नांदगांव ब्लड बैंक शिवनाथ वाटिका के पास, लाईफ लाईन ब्लड बैंक पावर हाऊस के सामने में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के नागरिकों से रक्तदान शिविर में शामिल होकर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपील की गई है।