छत्तीसगढ़

मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश रायपुर

मूक बधिर नव दंपत्ति ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
रायपुर। कहते है जहां चाह वहां राह इस बात को चरितार्थ करते हुए मूक बधिर नव दंपति आलोक एवं रंजूला ने कर दिखाया है । नव दंपत्ति ने “कलेक्टर के पाती” के माध्यम से लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। पूरे रायपुर जिला में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक कर रहे हैं। जिसमे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय डॉ.गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार व जिला स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वीप टीम शादी स्थल पहुंच कर इन नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं मूक बधिर दूल्हा दुल्हन की प्रयासों की सराहना किया। आगामी लोकसभा चुनाव में लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे मतदान करने प्रेरित किया और सभी बाराती एवं स्थानीय लोगों को कलेक्टर की पाती देकर 7 तारीख को अवश्य मतदान करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर बाराती एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
*बता दे कि आलोक जयसवाल और रंजुला पटेल दोनो ही मूक बधिर है । कोपलवाणी में रंजुला एवं आलोक ने क्लास 1 में एडमिशन लेकर पढ़ाई किया रंजुला की मम्मी बचपन में ही स्वर्ग सिधार गई थी। रंजूला का खर्च सदैव कोपलवानी द्वारा वहन किया गया। आज रंजूला ग्रेजुएट होने के बाद 3 साल से जॉब कर रही है आलोक के पिता बचपन में ही गुज़र गए थे। मम्मी चाय का ठेला लगाती थी ।आलोक का भरण पोषण भी कोपलवाणी द्वारा किया गया। आलोक DCA करने के बाद आज फ्लिपकार्ट में जॉब कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *