छत्तीसगढ़

दोपहर 2 बजे से होगा माननीय मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण

पंजरी प्लांट आडिटोरियम एवं ग्रैंड स्थित डिजीटल स्क्रीन सहित जिले के सभी नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में होगा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण
रायगढ़, दिसम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह रायपुर स्थित साईंस कालेज मैदान में होगा। शासन के निर्देशानुसार नगर निगम एवं जिले के सभी नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण 13 दिसंबर 2023 की दोपहर 2 बजे से पंजरी प्लांट स्थित आडिटोरियम एवं ग्रैंड माल स्थित डिजीटल स्क्रीन सहित जिले के सभी निगरीय निकायों के चिन्हांकित स्थानों में होगा।
शपथ ग्रहण समारोह के लाइव सीधा प्रसारण आवश्यक व्यवस्था हेतु कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। नगर निगम अंतर्गत पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम व ग्रैंड मॉल स्थित डिजीटल एलईडी स्क्रीन में कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण होगा, जहां से शहरवासी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण देख सकेंगे। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नगरीय निकाय अंतर्गत मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया था। निर्देश के तहत नगर पालिका परिषद खरसिया के कार्यालय सभाकक्ष में, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के सांस्कृतिक भवन में, नगर पंचायत पुसौर के कार्यालय के सामने रिक्त जगह में, नगर पंचायत घरघोड़ा कार्यालय सभाकक्ष में, नगर पंचायत धरमजयगढ़ के मंगल भवन में एवं नगर पंचायत लैलूंगा के साप्ताहिक बाजार में डिजीटल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह का सीधा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में भी शपथ ग्रहण के सीधा प्रसारण को आमजन को दिखाये जाने हेतु व्यवस्था के निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *