मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में कु. तामेश्वरी साहू की ऑख का सफल आपरेशन किया गया। योजना के तहत आर्टिफिशियल ऑख भी प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट में तामेश्वरी को स्कूल बैग, रैन कोट, टिफिन व पानी बॉटल सहित पाठ्य सामाग्री प्रदान कर शिक्षा की दिशा में वापस लौटने व मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। उन्होंने तामेश्वरी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
समग्र शिक्षा अभियान पथरिया बीआरपी श्रीमती प्रिया यादव ने बताया कि एक छोटी सी घटना ने तामेश्वरी की आंखों से रोशनी छीन ली थी, किताब में कव्हर लगाने को लेकर तामेश्वरी का अपनी बहन के साथ कैंची को खींचातानी हुई, जिसमें तामेश्वरी की आंख में कैंची लगने से चोट आ गई। उन्होंने तामेश्वरी की स्थिति से चिरायु टीम की डॉ. ज्योति पाण्डेय को अवगत कराया। टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में जांच कराया गया, जिसके पश्चात चिकित्सकों द्वारा तामेश्वरी को जिला चिकित्सालय रामगढ़ रिफर किया गया और वहां से मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया, जहां ईलाज और आपरेशन के बाद तामेश्वरी अब बिल्कुल स्वस्थ है।