मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जमकोर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में निजी कंपनी शिवशक्ति बायो टेक्नोलाजी लिमिटेड द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि और समय पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ लें। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जमकोर स्थित जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।