मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण हेतु 14 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थियों से 25 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी की सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि टैक्सी ड्रायवर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, इमेरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक साल्यूशन, जल मित्र, सोलर पी वी स्टालर (सूर्य मित्र), किसान ड्रोन आपरेटर कोर्स में निःशुल्क अल्पावधि प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जमकोर में सम्पर्क कर सकते हैं।