मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 23 जुलाई तक किया जा सकता है। शासकीय आईटीआई पथरिया में एन.सी.व्ही.टी. ट्रेड, फिटर एवं वेल्डर के प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। इसी तरह शासकीय आईटीआई मुंगेली में एक वर्षीय एवं द्विवर्षीय कोर्सों विद्युतकार, फिटर एवं स्टेनो हिन्दी और शासकीय आईटीआई लोरमी में एकवर्षीय पाठ्यक्रम कोपा, हास्पिटल हाउस किपिंग, द्विवर्षीय पाठ्यक्रम विद्युतकार एवं फिटर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जाएगा। आवेदन, पंजीयन सहित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट cgiti.admission.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।