जांजगीर-चांपा, 11 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन में समग्र शिक्षा अंतर्गत उत्कृष्ट जांजगीर योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु जिले के समस्त संकुल समन्वयकों की दो पाली में सेजेस जांजगीर क्र.-1 में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिला मिशन समन्वयक श्री राजकुमार तिवारी ने बताया कि बैठक में शालाओं में मध्यान्ह भोजन योजना, अपार आई.डी. निर्माण, यू-डाइस प्रविष्ट, शाला अनुदान राशि, एनएमएमएसई छात्रवृत्ति एवं नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा की तैयारी, पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, एक पेड़ मां के नाम, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता, छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय, निर्माण कार्य, शाला अधोसंरचना, शाला निरीक्षण आदि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त शासकीय विद्यालयों, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों में परोसे जाने वाले भोजन में सावधानी व सुरक्षा बरतने संबंधित मुख्य बिन्दुओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शाला प्रमुख एवं रसोईयों द्वारा भोजन परोसने से पहले स्वयं चखकर परीक्षण करने तथा ’’टेस्टिंग रजिस्टर’’ का संधारण कर प्रतिदिन हस्ताक्षर कर प्रमाणित करने सहित किसी भी स्थिति में लापरवाही या चूक होने पर संबंधित संस्था प्रधान व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे साथ ही गंभीर घटना घटित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त रसोई एवं भंडारण स्वच्छता, निरीक्षण एवं जवाबदेही, सुरक्षा एवं प्रवेश, प्रशिक्षण एवं जागरूकता, चिकित्सा तैयारी, समुदाय एवं अभिभावक सहभागिता तथा नियमित ऑडिट करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एपीसी श्री हरीराम जायसवाल, दिनेश सोनवान, हेमलता शर्मा, अंजना ंिसह, प्रोग्रामर रज्जन मिश्रा, आशुतोष चौबे, लोकनाथ श्रीवास, ग्रेड-2, एवं समस्त बीआरसी, सहित जिले के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।