छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 दिसम्बर तक

बीजापुर, दिसम्बर 2023- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है। नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए विद्यार्थी 30 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। प्रस्ताव लॉक करने के अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक एवं स्वीकृति लॉक करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थी वेबसाईट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

बीजापुर एक्सप्रेस जनसुविधा बस सेवा का समुचित संचालित करने के दिए निर्देश

धान संग्रहण केन्द्रों में धान की खरीदी, उठाव एवं बारिश से धान की बचाव के लिए करें आवश्यक उपाय -कलेक्टर

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

बीजापुर, दिसम्बर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी, उठाव एवं बारिश के मौसम को मद्देनजर रखते हुए समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित विकास कार्यो में गति लाने, किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित कर, गौठानों में पर्याप्त चारे का प्रबंध कर, पैरा को परिवहन कर गौठानों में एकत्रित करने को कहा। बीजापुर एक्सप्रेस जनसुविधा बस सेवा का समुचित संचालन करने बस की देखरेख, इंश्योरेंस इत्यादि का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ गौण खनिज रेत उत्खनन 2023 के तहत रेत उत्खनन पट्टा हेतु प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित समस्त रीपा केन्द्रों में उत्पादन एवं विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक मे स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिम जाति, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व श्री संदीप बल्गा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, समस्त अनुभाग के एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।

मृदा दिवस कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, बीजापुर में संपन्न

बीजापुर, दिसंबर 2023- विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर में आयोजित की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम में किसान और महिला समूह और FPO की समूह ने बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के के वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जिले के कृषि विभाग, उद्यान विभाग और रेशम विभाग ने भी सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर मृदा दिवस का कार्यक्रम एवं चलित प्रस्तुति कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य और मृदा उर्वरकों में रसायनों का दुष्प्रभाव पर विभिन्न विभागों के अतिथियों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरुण सकनी ने मृदा की महत्व और पोषक मूल्य पर प्रकाश डालते हुए इसके स्वास्थ्य -संवर्धन और प्रबंधन करने पर जोर दिया । तो वहीं कृषि विभाग के DDA श्री प्रताप कुसरे ने मृदा परीक्षण के अनुरूप बेहतर प्रबंधन करते हुए रासायनिक वर्गों के संतुलित प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिला में अभी रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग अभी संतुलित है, अतः इसे बेहतर ढंग से प्रबंधित करने की जरूरत है। उद्यानिकी विभाग से श्री रमेश मरकाम ने उद्यान की फसलों में रासायनिक उर्वरकों के संतुलित प्रबंधन करने के साथ जैविक उर्वरक के प्रयोग पर बल दिया । साथ ही एफपीओ समूह के अधिकारी श्री रजिया बेगम ने फसलों की बेहतर आमदनी एवं बाजार पर उत्पादन हेतु लोगों को एफपीओ से जुड़कर फसल उत्पादन करने पर जोर दिया।
सहकारिता अधिकारी श्री सूरज सिंह ने किसानों के लिए रीढ़ उपलब्धता के स्रोत के संबंध में जानकारी दी और किसानों को इससे बढ़कर लाभ उठाने को प्रेरित किया।
जिले के प्रगतिशील कृषक श्री एग्नूइस तिर्की ने किसानों को अपने खेत में रासायनिक उर्वरक खाद के संतुलित उपयोग और मृदा परीक्षण आधारित फसल खाद्य पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक श्री बीके ठाकुर, डॉ. कन्हैया लाल पटेल श्री भीरेंद्र पालेकर, श्री अरविंद आयाम, डॉ. दिनेश मरापी आदि ने योगदान दिया साथ ही श्री भुवनेश्वर लिंगम, राजेंद्र ध्रुव और दुर्गेश नाविक एवं तेजस कुमार ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *