बलौदाबाजार,16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के तहत सिमगा परियोजना के शासकीय हाई स्कूल हिरमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के योजनांतर्गत बालिकाओं के बेहतर भविष्य के लिए कैरियर कॉउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।
कैरियर कांउसलिंग में विभिन्न व्याख्याताओं के द्वारा कैरियर के सही चुनाव एवं महत्व के विषय में बच्चों को मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम में प्रश्नोत्तोरी सत्र का भी आयोजन किया गया। छात्राओं तथा प्रशिक्षक के मध्य कैरियर को लेकर संवाद हुआ और छात्राओं के प्रश्नों का निराकरण किया गया। महिला हेल्पलाईन नं.181, चाईल्ड हेल्पलाईन नं. 1098, पॉक्सो act, बाल विवाह, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा अधिनियम 2013 ,घरेलू हिंसा 2005, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री मंजू तिवारी, जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, कैरियर कॉउंसलर दांजिल डेविड, सुश्री दुर्गेश्वरी, स्कूल प्रिंसिपल कल्पना झा सहित अन्य शिक्षकगण एवं स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहे।