सुकमा, 16 जुलाई 2025/sns/- ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) सुकमा द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक संचालित होगा, जिसमें केवल पुरुषों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण निःशुल्क है, जिसमें प्रतिभागियों के रहने व भोजन की व्यवस्था आरसेटी द्वारा की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है।
आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य। इससे पूर्व आरसेटी में प्रशिक्षण न लिया हो।मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस कार्य पूरा कर चुके परिवार से एक युवक को प्राथमिकता। आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड (अनिवार्य), राशन कार्ड (अनिवार्य),4 पासपोर्ट साइज फोटो, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि हो), शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पेन कार्ड (यदि हो),बैंक पासबुक है।
अधिक जानकारी के लिए 9406003979, 6393101178, 9755799878, 7000929979, 9202145556 नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।