छत्तीसगढ़

दिव्यांग छात्र-छात्राओं का उपकरण आंकलन शिविर संपन्न

बलौदाबाजार, सितंबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में जिले के अन्तर्गत भाटापारा,सिमगा, बिलाईगढ,कसडोल,बलौदाबाजार एवं पलारी में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत प्राथमिक शाला से हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र,छात्राओं का उपकरण आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बिलाईगढ में 49 बच्चें एवं 102 पालक, कसडोल में 65 बच्चें एवं 65 पालक, बलौदाबाजार में 21 बच्चें एवं 21 पालक,पलारी में 30 बच्चें एवं 30 पालक, भाटापारा में 30 बच्चेें एवं 30 पालक एवं सिमगा में 35 बच्चें एवं 35 पालक शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में कुल 230 बच्चें शामिल हुए जिनका विशेषज्ञ डाॅक्टरोे द्वारा जांच किया गया। उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ वसीम रजा अस्थि रोग विशेषज्ञ,डॉ कमलेश टेम्भुरने भैषजिक रोग विशेषज्ञ,डाॅ. राजेश अवस्थी नेत्र रोग विशेषज्ञ,डाॅ. राजेन्द्र माहेश्वरी कान,नाक,गला रोग विशेषज्ञ, डॉ सुषमा माहेश्वरी नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डाॅक्टरो ने अपनी सेवांए प्रदान की। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक आर.सोमेश्वर राव, ए.पी.सी. मनोहर लाल साहू,मनहरण लाल साहू,जहीर अब्बास के अलावा सभी विकासखण्ड के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक  नेतराम रात्रे बिलाईगढ,लेखराम साहू भाटापारा, बलौदाबाजार से तिवारी,पलारी से ऋतु जोशी,सिमगा से सनत पाटकर, कसडोल से श्रीराम नवरंगे,आई.ई.डी.(बी.आर.पी.)लेखापाल, डाटा एण्ट्री आपरेटर,स्पेशल एडुकेटर, संदेशवाहक,हेल्पर,आया,सहित अन्य शिक्षक,शिक्षिकाए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *