छत्तीसगढ़

बोनस के लालच में दूसरे का धान बेचने ले आया किसान धराया

अम्बिकापुर, जनवरी 2023/ अपना धान बेचने के बाद शेष रकबा में दूसरे का धान बेचकर बोनस की राशि पाने की लालच में उपार्जन केंद्र लाकर धान बेचते किसान पकड़ा गया। अधिकारियों के समक्ष दुबारा गलती नहीं करने की शपथ ली ।
अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम ठाकुरपुर निवासी करीब 60 वर्षीय किसान प्रेमसाय 12 जनवरी को अपने खाते में किसी अन्य का धान बेचने लाया था जिसे अधिकारियों की सतर्कता से बेचने के पूर्व ही पर्दाफाश हो गया। प्रेम साय ने बताया कि सिलफिली निवासी जायसवाल ने मुझसे संपर्क कर कहा कि मुझे तुम्हारे नाम 225 बोरी धान बेचना है बदले में बोनस के 3000 रुपये दूंगा। प्रलोभन में आकर उसी धान को लेकर 12 जनवरी को ही नमनाकला समिति में बेचने आ गया। समिति में राजस्व विभाग के अधिकारियो ने निरीक्षण में मुझसे पूछ ताछ में असलियत पता चल गया और धान नही बेच पाया। उसने बताया कि अपने उपज का धान इसी समिति में पूर्व में बेच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *