मुंगेली, जनवरी 2023// सन राईज क्रिकेट सोसायटी के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मुंगेली प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 एवं 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला प्रशासन XI, पुलिस XI, न्यायिक XI, पत्रकार XI, नगरीय XI, जनप्रतिनिधि XI, चेम्बर ऑफ कामर्स XI, कर्मचारी XI, ग्रामीण XI और सन साईज क्लब सहित कुल 10 टीम शामिल होंगे।
सनराईज क्रिकेट सोसायटी के संचालक श्री जलेश यादव ने बताया कि 14 जनवरी को प्रातः 08 बजे सन साईज क्लब एवं ग्रामीण XI के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता खेला जाएगा। इसी तरह प्रातः 10 बजे से चेम्बर ऑफ कामर्स XI एवं कर्मचारी XI के बीच, दोपहर 12 बजे से पत्रकार XI एवं जिला प्रशासन XI और शाम 04 बजे से डब्लू-1 एवं नगरीय XI के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 जनवरी को प्रातः 08 बजे से डब्लू-2 एवं जनप्रतिनिधि XI, प्रातः 10 बजे से एस-1 एवं एस-2, दोपहर 12 बजे से एस-3 एवं एस-4 और दोपहर 02 बजे से एफ-1 एवं एफ-2 के बीच फाईनल क्रिकेट प्रतियोगिता मैच होगा। संचालक श्री जलेश यादव ने नगरीय XI, जनप्रतिनिधि XI, चेम्बर ऑफ कामर्स XI, कर्मचारी XI, ग्रामीण XI के साथ जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारगणों से एक 15 सदस्यीय टीम गठित कर मुंगेली प्रीमियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने आमंत्रित किया है।