जगदलपुर, 15 सितम्बर 2023/राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पोलीटेक्निक आदि में अध्ययरनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सम्बन्धी अभ्यावेदन 10 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित किया गया है। इस दिशा में प्राचार्य या संस्था प्रमुख अथवा छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है, को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं एवं उच्चतर पाठ्यक्रम के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही ीजजचरूध्ध्चवेजउंजतपब.ेबीवसंतेीपचण्बहण्दपबण्पदध् वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2023-24 हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण 22 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2023 तक, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने के लिए 22 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2023 तक और स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 22 सितम्बर से 30 अक्टूबर 2023 तक तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतएव सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।
संबंधित खबरें
बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध
अंबिकापुर 31 जनवरी 2024/ विद्यार्थियों की पढ़ाई, वृध्दाओं, निःशक्तजनों, रोगियों आदि की बाधा एवं परित्रास तथा लोक परिशांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4 एवं 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिला सरगुजा की सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्वानुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग […]
मन्नाडोल प्राथमिक स्कूल के शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए कलेक्टर
बिलासपुर, 27 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल बिल्हा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रवेश दिलाया। उन्हें किताबें और गणवेश भी वितरित किए। उन्होंने बच्चों का तिलक से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। वर्तमान में सभी विद्यालयों में शासन के […]
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23
निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता प्रभावशीलरिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्तबीजापुर 15 दिसम्बर 2022- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के लिए इस जिले के रिक्त पंच एवं सरपंच के ग्राम पंचायतों मोरमेड़, दम्पाया, सण्ड्रापल्ली, गुन्लापेंटा, अर्जुनल्ली, अंगमपल्ली, टिण्डोडी, पालागुड़ा के निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य आयोग द्वारा समय-अनुसूची कार्यक्रम जारी कर दिया गया है […]