धमतरी 26 अप्रैल 2022/ कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन अब 90 दिनों के भीतर दावा दायर कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से जारी निर्देश के हवाले से कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने बताया कि इस संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिशानिर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 से मृत्यु के प्रकरणों में दावा के लिए समय-सीमा निर्धारित नहीं होने से इसकी प्रक्रिया अंतहीन होती जा रही है, जिससे झूठे दावे प्रस्तुत करने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि उक्त संशोधित दिशा-निर्देश के अनुसार 21 मार्च 2022 के बाद वाले प्रकरणों में 90 दिवस की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा यदि मृत्यु कोविड 19 के कारण 20 मार्च 2022 से पहले हुई है तो 25 मार्च 2022 से 60 दिनों के भीतर मुआवजे के लिए दावा दायर किया जाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया है कि अत्यधिक कठिनाई के मामले में यदि कोई दावेदार निर्धारित समय के भीतर आवेदन प्रस्तुत नहीं कर सका, तो दावेदार शिकायत निवारण समिति से सम्पर्क कर सकता है। इस संबंध में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को तदनुसार अनुदान सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई करते हुए आबंटन हेतु मांग पत्र तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी कहा है कि यदि झूठे प्रमाण-पत्र जमा करने या फर्जी दावा प्रस्तुत करने पर मुआवजा राशि प्राप्त होती है या उस आधार पर कोई राहत प्राप्त करता है तो यह आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 52 के तहत दण्डनीय अपराध होगा।
संबंधित खबरें
जिला पंचायत सदस्यों का प्रथम सम्मिलन
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को सीईओ ने दिलाई शपथ दुर्ग मार्च 2025/sns/ जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य नवनिर्वाचित होने बाद जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे एवं उपसंचालक श्रीमती काव्या जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का स्वागत किया।दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित […]
आजादी का अमृत महोत्सव ’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’ अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक जिले में आयोजित
माननीय नालसा एवं माननीय सालसा द्वारा संचालित भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जिले के समस्त ग्रामों में तीन चरणों में तीन बार एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए गए।अभियान में जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष […]
Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai chaired the Cabinet Meeting today at Mantralaya Mahanadi Bhawan
Cabinet Meeting Date: 03 January 2024 Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai chaired the Cabinet Meeting today at Mantralaya Mahanadi Bhawan. Following decisions were taken in the meeting –