बीजापुर, 02 दिसंबर 2025/sns/-भैरमगढ़ में एसडीएम विकास सर्वे की उपस्थिति मे सरपंच, बीएलए, बीएलओ और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को SIR (Special Intensive Revision) के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान क्षेत्र में अनुपस्थित, मृतक तथा पलायन कर चुके व्यक्तियों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित तथ्य बताए जाने के बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों की सहमति से ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन और शुद्ध करने तथा आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

